गहरे पानी में तीन डूबी, एक किशोरी की मौत, दो की हालत गंभीर
मनिहारी में एक छह वर्षीय किशोरी शिवानी की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। शिवानी के साथ खेल रही दो अन्य किशोरियों रितिका और सोया की हालत गंभीर है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अस्पताल...
मनिहारी नि स गहरे पानी में डूबने से एक छह वर्षीय किशोरी शिवानी की मौत हो गयी। वहीं दो किशोरी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दोनों का इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार को केवाला पंचायत के वार्ड दो की है। मिली जानकारी के अनुसार तीन बच्ची क्रमशः शिवानी, रितिका तथा सोया एक साथ खेल रही थी । इसी खेलने के दौरान सबसे पहले पैर फिसल कर शिवानी गहरे पानी में चली गई। शिवानी को पानी में जाने के बाद रितिका तथा सोया भी गहरे पानी मे चली गई। बगल के पड़ोसी की नजर जब किशोरी पर गयी तो उसने हल्ला करना शुरू किया। घर वाले तथा अगल बगल के लोग जुट गए। लोगो ने आनन फानन में रितिका तथा सोया को पानी से निकाल कर अनुमंडल अस्पताल लेकर निकल गए। जब तक शिवानी को जबतक पानी से बाहर निकाला गया तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। फिर भी लोगो ने उसे भी अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। रितिका और सोया को प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार रेफर कर दिया गया है। पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज मंडल तथा पंसस मुन्ना रजक ने बताया कि शिवानी का मौत हो गया है तथा एक का इलाज सदर अस्पताल तथा दूसरे का केएमसीएच में चल रहा है। सभी लोगों ने घटना की सूचना सीओ तथा थानाध्यक्ष को दिया है। घटना के बाद वार्ड दो में मातम छा गया है। शिवानी के पिता अरूण मंडल सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।