साइड स्टोरी-- एक ही परिवार से तीन बेटे की मौत, रंजीत की होने वाली थी शादी
एक ही परिवार से तीन बेटे की मौत, रंजीत की होने वाली थी शादी एक ही परिवार से तीन बेटे की मौत, रंजीत की होने वाली थी शादीएक ही परिवार से तीन बेटे की मौत
बारसोई निज प्रतिनिधि प्रखंड के लगुआदासग्राम पंचायत अंतर्गत सतुआ गांव एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरा परिवार सदमा में है। मृतक रंजीत घोष के पिता तारणी घोष ने रोते हुए बताया कि अब हम सबको कौन देखेगा। घर का कमाने वाला तीनों बेटा चला गया है। कुछ दिन पहले ही रंजीत घोष के लिए लड़की देखने गए हुए थे। कुछ महीने में उसकी शादी करने वाले थे। लेकिन इस घटना ने हमारे पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है। इतना ही नहीं यह तीनों चचेरे भाई का आपस में काफी मेलजोल था। मकर संक्रांति के अवसर पर तीनों भाई घर आया हुआ था। बाइक लेकर अपने रिश्तेदार के यहां न्योता देने के लिए गए थे कि हमारे गांव के पंचायत के निकट मेला लगता है। दिन के लगभग दो बजे कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि लगुआ दासग्राम में बाइक दुर्घटना हुई है जिसमें तीनों भाई पूरी तरह से जख्मी हो गया है। यह सुनकर सभी हक्का-बक्का रह गए तथा जैसा लगा कि दुखों का पहाड़ टूट गया है।
बिना हेलमेट लगाए चल रहे थे तीनों युवक
बाइक पर सवार तीनों युवक बिना हेलमेट लगाए ही आ रहे थे। इस वजह से जैसे ही बाइक पेड़ से टकराई तो तीनों के सिर में गंभीर चोट आयी। इस दौरान दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक को उठाकर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान तीसरे भाई की भी मौत हो गयी।
विधायक पहुंचे अनुमंडल अस्पताल, घटना पर जताया दुख
बारसोई, निज प्रतिनिधि
घटना की सूचना पर विधायक महबूब आलम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तथा परिजन से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मृतक के परिजनों को विधायक महबूब आलम एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने काफी समझाया कि पोस्टमार्टम के उपरांत ही सरकारी मुआवजा देने की प्रावधान है लेकिन परिजन ने एक की भी नहीं सुनें। अनुमंडलीय उपाधीक्षक एमए उस्मानी तथा चिकित्सक रीमा सरकार से घायल रामलाल के बारे में जानकारी ली तथा अच्छे से इलाज करने की बात कही। लेकिन थोड़ी ही देर में घायल की भी मौत हो गई। विधायक महबूब आलम ने कहा कि एक बाइक में तीनों भाई सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां से लौट रहे थे। यह घटना बहुत दुखद घटना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।