बाइक व ऑटो की ठोकर से बाइक चालक की मौत
कदवा थाना क्षेत्र में एक बाइक और ऑटो की टक्कर में जयकांत कुमार की मौत हो गई। दूसरा बाइक सवार चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के अनुसार, दोनों बाइक सवार चांदपुर से परभेली जा रहे थे, तभी ऑटो...
कदवा, एक संवाददाता । कदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर कन्हरिया मुख्य पीडब्लूडी पथ पर हचलपुर चौक के समीप बाइक व ऑटो के सीधी टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार जख्मी हो गया। मृतक की पहचान जयकांत कुमार के रूप में हुई है। जबकि जख्मी की पहचान कदवा के महमदिया निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है। घटना की पुष्टि कदवा के पुलिस पदाधिकारी प्रेम कुमार ने की है। घटना को लेकर बाइक सवार ने बताया कि वह जयकांत के साथ कन्हरिया से चांदपुर के रास्ते परभेली आ रहे थे। इसी बीच कन्हरिया की ओर से आ रही ऑटो ने सामने से धक्का मार दिया। इससे चंदन और जयकांत दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से कदवा अस्पताल लाया गया। जहां पर जयकांत की मौत इलाज करने से पूर्व हो गई है। जबकि जख्मी का इलाज चल रहा है। कदवा थाना के पुलिस पदाधिकारी प्रेम कुमार मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।