Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTraffic Jam on NH 31 Due to Increased Vehicle Movement Police Intervenes

कुरसेला एनएच पर दिन भर लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान

कुरसेला एनएच पर दिन भर लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान कुरसेला एनएच पर दिन भर लगा रहा जाम, लोग रहे परेशान कुरसेला एनएच पर दिन भर लगा रहा जाम, ल

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 11 Nov 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला, निज प्रतिनिधि

एनएच 31 पर रविवार को वाहनों के अधिक आवाजाही से दिन भर जाम लगा रहा। दिन के करीब 11 बजे से देर शाम तक सड़क पर वाहनें रेंगती रही। इस दौरान छोटे बड़े वाहनों के एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जाम बढ़ता गया। सड़क पर वाहनों की दो तीन कतारें लग गई। बढ़ते जाम से निबटने के लिए पुलिस बलों को भी सड़क पर उतरना पड़ा। पुलिस दिन भर कुरसेला चौक पर वाहनों को नियंत्रित करने में लगी रही। बताया गया कि मुंगेर में आयोजित उलूस में शामिल होकर लौटने वाले लोगों के वाहनों से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे एनएच पर चारपहिया वाहनों की आवाजाही अधिक हो गई। एनएच पर कोसी पुल एवं एसएच पर प्रखंड मुख्यालय तक वाहनें जाम में फंसी रही। पुलिस के काफी मशक्कत के बावजूद सड़क पर देर शाम तक रूक रूक कर जाम लगने का सिलसिला जारी था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें