Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTraffic Jam Issues in Ahmedabad Market Causing Inconvenience to Shoppers

बाजार में जाम की समस्या से व्यापारी-ग्राहक परेशान

अमदाबाद बाजार में रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है, जिससे ग्राहकों को खरीदारी में कठिनाई हो रही है। बाजार में बस स्टैंड की कमी और सड़क पर ठेलों तथा वाहनों की अव्यवस्था के कारण जाम की स्थिति बन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 22 Feb 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
बाजार में जाम की समस्या से व्यापारी-ग्राहक परेशान

अमदाबाद। नगर पंचायत अमदाबाद बाजार में प्रत्येक दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिससे बाजार पर आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमदाबाद बाजार प्रखंड क्षेत्र का प्रमुख बाजार है। जहां प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के लोग अपनी आवश्यक खरीदारी करने आते हैं। लेकिन जाम के कारण उन्हें अपने सामान की खरीदारी में कठिनाई हो रही है। अमदाबाद प्रखंड में एक नगर पंचायत और 12 ग्राम पंचायतें हैं। अमदाबाद बाजार में बस स्टैंड नहीं रहने के कारण टोटो और ऑटो चालक अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। इसके अलावा, छोटे-छोटे ठेले सड़क पर अपना ठेला लगा देते हैं। जिससे जाम की समस्या और बढ़ जाती है। वहीं कई ऑटो चालक कहते हैं कि अमदाबाद बाजार में बस स्टैंड नहीं होने के कारण वे मजबूरी में सड़क पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। लोग अपनी दो पहिया वाहन सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। जाम को खाली होने में एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता है। जिससे लोग घंटों जाम में फसा रहना पड़ता हैं। स्थानीय पूर्व मुखिया श्रवण सर्राफ, संजय नायक, पप्पू सर्राफ, सोनू साह ने बताया कि अमदाबाद बाजार में बड़े पैमाने में अतिक्रमण है। ि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें