Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारTraffic Jam Crisis in Katihar Urgent Measures Needed for a Jam-Free City

सड़क जाम से लोग परेशान, समाधान नहीं

कटिहार में सड़क जाम की स्थिति गंभीर होती जा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जाम के कारण वाहन खड़े होने से धुंआ फैल रहा है और लोग अपने गंतव्य तक नहीं पहुँच पा रहे हैं। यातायात विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 23 Nov 2024 12:40 AM
share Share

कटिहार। सड़क जाम लोगों को जान लेने पर आतुर हो गई है। जाम के कारण खड़ी वाहनों से निकलती धुंआ से लोगों की फेफड़ा एक ओर जहां सक्रमित हो रही है। वहीं लोग अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जाम मुक्त शहर की दिशा में कोई विशेष पहल नहीं की जा रही है। जहां-तहां वाहनों का पार्क करना जाम का है कारण शहर में आवागमन करने वाले राजेश कुमार, मनोज कुमार, महताब आलम, राजा कुमार आदि ने बताया कि यातायात विभाग काम कर रही है। मगर इनके अधिकारी व कर्मी केवल चौक चौराहों पर खड़ा होकर टाइम पास करते हैं। यातायात पुलिस कर्मी केवल वाहनों को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। जबकि उनके सामने ही शहीद चौक पर, जीआरपी व जेपी चौक, अमर जवान चौक, अंबेडकर चौक, बाटा चौक, दुर्गास्थान चौक, शिवमंदिर चौक पर जहां-तहां वाहनों को उनके चालक पार्किंग करते हैं। जो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

गलियों में भी लगता जाम: शहर के शहीद चौक से गर्ल्स स्कूल जाने वाली सड़क को जोड़ने वाली वसंत टॉकिज गली से आने जाने वाले लोग भी जाम के कारण हांफते रहते हैं। अरबिंद कुमार, विश्वजीत कुमार ने बताया कि इस गली में बाइक का परिचालन बंद हो तो जाम से मुक्ति मिल सकती है। यह भी बताया कि यह समस्या दशकों से बरकरार है लेकिन आज तक इस दिशा में सार्थक कदम नहीं उठाये जा सके हैं।

कोट: शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जल्द ही एक विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी। यातायात पुलिस को जाम मुक्त सड़क बनाने के लिए निर्देश दिया गया है। -सद्दाम हुसैन, यातायात डीएसपी, कटिहार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें