गेहूं की फसल से भरे ट्रैक्टर में लगी आग, फसल और ट्रैक्टर जलकर खाक
गेहूं की फसल से भरे ट्रैक्टर में लगी आग, फसल और ट्रैक्टर जलकर खाक गेहूं की फसल से भरे ट्रैक्टर में लगी आग, फसल और ट्रैक्टर जलकर खाकगेहूं की फसल से भरे

अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 16 के मुलीराम टोला गांव में एक ट्रैक्टर में ओवरलोड गेहूं की फसल से बिजली की तार से टकराने से आग लग गई। जिसके कारण ट्रैक्टर और गेहूं की पूरी फसल जलकर खाक हो गया। घटना के दौरान मुलीराम टोला गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान मालेक के गेहूं की फसल थी। जिसे ट्रैक्टर में भरकर भोलामारी की ओर ले जाया जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर मुलीराम टोला आंगनबाड़ी केंद्र के पास पहुंचा। बिजली के पोल से आंगनबाड़ी केंद्र में कनेक्शन लिए हुए तार ट्रैक्टर के ट्रॉली से टूट कर गिर गया। इससे ट्रैक्टर की ट्रॉली में आग लग गई। ट्रैक्टर चालक ने आग लगने के बाद ट्रैक्टर को मुलीराम टोला गांव से बाहर निकाला। लेकिन तब तक ट्रैक्टर और उसमें लोड गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसके अलावा आसपास रखे गेहूं के भूसे भी आग में जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया। अनुमान है कि किसान मालेक की लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जल गई है। ट्रैक्टर चालक हक साहब आग से झुलस गए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ. शिव कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के बाएं हाथ पर आग से जलन आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।