गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, टीएलएम मेले में पेश कर रहे मॉडल
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, टीएलएम मेले में पेश कर रहे मॉडल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, टीएलएम मेले में पेश कर रहे मॉडलगुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर,

समेली। प्रखंड संसाधन केंद्र समेली परिसर में प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापक केशव कुमार मंडल, विभूतिभूषण ,वीर नारायण पासवान, मृत्युंजयम ,देव प्रिय,राजेश कुमार ,जितेंद्र पासवान आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। टीएलएम मेले में 1 से 5 तक के शिक्षक शामिल हुए। पांच विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं अपने-अपने अधिगम सामग्री के साथ मेले में पहुंचे। जिसकी प्रदर्शनी लगी शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल को देखकर सभी खुश हुए। चयनित सर्वश्रेष्ठ टीएलएम विकसित प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में रंजीत कुमार राम, नीता भट्टाचार्य, निरंजन पासवान, शशि कला, नेहा कुमारी का चयन कर पुरस्कृत किया गया। मौके पर बीआरपी बलराम गुप्ता ,बिंदेश्वर मंडल, जय चंद मंडल ,लेखपाल विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।