Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsThree-Year-Old Girl Missing in Ganga River During Bathing in Manihari

गंगा स्नान के दौरान एक बच्ची लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

गंगा स्नान के दौरान एक बच्ची लापता, तलाश में जुटे गोताखोर गंगा स्नान के दौरान एक बच्ची लापता, तलाश में जुटे गोताखोरगंगा स्नान के दौरान एक बच्ची लापता,

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
गंगा स्नान के दौरान एक बच्ची लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

मनिहारी नि स नगर के सिग्नल टोला के पास गंगा स्नान के दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची नदी में लापता हो गई है। जिसकी तलाश में स्थानीय लोगों के साथ गोताखोर की टीम जुटी हुई है। सामाज सेवी करण मानस ने बताया कि गुरूवार की दोपहर बाद किशोरी सगुनी कुमारी कुछ बच्चों के साथ नदी किनारे स्नान करने चली गई थी। इसी दौरान वह गहरे पानी में लापता हो गई है। बच्चों के शोर शराबे पर आसपास के लोग जुट गए तथा नदी से किशोरी को निकालने का प्रयास में करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सीओ निहारिका सिग्नल टोला के पास गंगा किनारे पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी लिया। सीओ ने बताया कि लापता बच्ची का नदी में तलाशी के लिए गोताखोर को लगाया गया है। सीओ ने नदी किनारे बसे लोगों से अपील करते हुए कहा की छोटे बच्चों को नदी किनारे ना जाने दें। उन्होंने यह भी कहा की वैसे महिला पुरूष जो तैरने ना जानते हैं। वह भी नदी में स्नान करने ना जाए। लापता लड़की के पिता मनोज पासवान सहित अन्य परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक लड़की का कोई अता पता नही चल सका था। मालुम हो कि मनिहारी अंचल क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर डुबने की यह दूसरी घटना है। बीते मंगलवार को दिलारपुर पंचायत के कारीकोसी नदी में एक 15 वर्षीय लड़का का भी डुबने से मौत हो गया था। मनिहारी के मुख्य पार्षद लाखो यादव ने कहा कि प्रशासन से ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्व में ही मांग किया गया था। ताकि गोताखोर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पानी के अंदर जाकर खोजबीन कर सकें।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 11 घटना स्थल पर मौजूद सीओ व ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें