तीन सौ लीटर शराब जब्त
कटिहार ।थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर करीब तीन सौ लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने कमला कांही गांव के समीप कार से 45 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ कमलाकांही निवासी...
कटिहार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर करीब तीन सौ लीटर विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने कमला कांही गांव के समीप कार से 45 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ कमलाकांही निवासी तस्कर प्रकाश सहनी को गिरफ्तार किया। पुलिस पुछताछ में प्रकाश की निशानदेही पर गुरूवार की अहले सुबह नवाबगंज पूरव टोला में ग्रामीण सड़क किनारे एक झोपड़ी में छापेमारी कर भूसा में छुपाकर रखा ढाई सौ लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। ।थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कार से शराब की खेप कमलाकांही पहुंचने वाली है। सूचना पर पुअनि महेन्द्र सिंह देवीपुर चौक पर कार की निगरानी में लगे थे। इस बीच एक उजले रंग की कार देवीपुर चौक से कमलाकांही की ओर तेजी से भागने लगा। कार का पीछा कर कमलाकांही गांव के निकट कार को पुलिस ने रोका। कार के रूकते ही चालक भाग निकला। वहीं कार पर सवार कमलाकांही निवासी प्रकाश सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। कार की तलाशी में पुलिस ने पांच पेटी में 45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस पुछताछ में प्रकाश ने नवाबगंज बासा टोला के एक तस्कर से शराब खरीदने की बात बताई। पुलिस ने प्रकाश की निशान देही पर नवाबगंज पूरव टोला में सड़क किनारे बने झोपड़ी में छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद किया। पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तस्कर प्रकाश को जेल भेज दिया। पुलिस ने तस्करी में प्रत्युक्त कार को जब्त कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।