दारोगा पर हमला करने का आरोपी चल रहा फरार
दियारा हो या गैर दियारा क्षेत्र के बदमाशों के निशाने पर जिला पुलिस हमेशा रही...
दियारा हो या गैर दियारा क्षेत्र के बदमाशों के निशाने पर जिला पुलिस हमेशा रही है।
मनिहारी, अमदाबाद, बरारी, कुरसेला थाना क्षेत्र के दियारा में पिछले दस वर्षों में कई बार पुलिस टीम पर छापेमारी के क्रम में हमला होती रही है। हालंकि उस समय के सभी इनामी रहे बदमाशों को पुलिस जेल भेजने में सफल रही थी। वर्ष 2019 में कोढ़ा में छापेमारी के क्रम में दारोगा राम मूरत राय पर तेज धार वाले हथियार से हमला कर दिया था। जिसमें वह एवं एक गृहरक्षक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस कांड के आरोपी मो. शाहबुद्दीन अभी तक फरार है। अभी तक फरारी के खिलाफ पुलिस द्वारा इनाम घोषित नहीं किया गया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि वर्तमान में एक भी ऐसा बदमाश इनामी नहीं है जो पुलिस पर हमला किया हो और उसे न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया हो। उन्होंने बताया कि13 जुलाई 2019 को कोढ़ा थाना के दारोगा राम मूरत राय थाना क्षेत्र के बिंजीगांव में छापेमारी करने गये थे। इसी क्रम में आरोपियों ने पुलिस टीम पर हथियार से हमलाकर जख्मी कर दिया गया था। इस घटना के आरोपी मोहम्मद शाहबुद्दीन अभी तक फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।