तीसरे दिन 294 शिक्षकों के कागजातों का हुआ सत्यापन
तीसरे दिन 294 शिक्षकों के कागजातों का हुआ सत्यापन तीसरे दिन 294 शिक्षकों के कागजातों का हुआ सत्यापनतीसरे दिन 294 शिक्षकों के कागजातों का हुआ सत्यापनती
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के डीआरसीसी केन्द्र में शनिवार को तीसरे दिन सक्षमता पास बचे हुए शिक्षक अभ्यर्थियों का कागजातों का सत्यापन कार्य जारी रहा। स्थापना के डीपीओ रुबी कुमारी ने बताया कि तीसरे दिन विभिन्न कक्षाओं के लिए 300 शिक्षकों को काउंसिंलग में सम्मिलित होना था। जिसमें से 294 शिक्षकों के कागजातों का सत्यापन किया गया। वहीं 6 शिक्षक अनुपस्थित रहे तथा दो को ओटीपी नहीं मिलने के कारण सत्यापन नहीं हो पाया। उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सत्यापन के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी। जिसमें माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ प्रेमशंकर झा की अध्यक्षता में पीओ पंकज कुमार को शामिल किया गया है।
हेल्प डेस्क पर कर्मी कर रहे हैं सहयोग
डीपीओ रुबी ने बताया कि तीसरे दिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था। इसमें तैनात कर्मियों द्वारा शिक्षकों की समस्या का समाधान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसके लिए शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के विकास कुमार, मनीष कुमार, फेकू साह एवंरामरति पासवान की तैनाती की गई है।
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बनाये गये काउंटर
शिक्षक अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पांच काउंटर बनाया गया था। जहां पर कार्यालय सहायक के साथ डाटा ऑपरेटरों की तैनाती की गई थी। काउंटर पर मुख्य रुप से चंदन कुमार चौधरी, चन्द्रशेखर मंडल, किशोर कुमार झा, कमलजीत कुमार एवं रविन्द्रनाथ ठाकुर को प्रतिनियुक्त किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।