कटिहार : सर्वर डाउन रहने से काउंसिलिंग में आई बाधा
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में शुक्रवार को सक्षमता-टू उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों
कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में शुक्रवार को सक्षमता-टू उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों का चल रहे कागजातों के सत्यापन का कार्य दोपहर 12 बजे के बाद सर्वर डाउन हो जाने के कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार के लिए काउंसिलिंग के लिए जिले को भेजे गये स्लॉट में कुल 78 अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन होना था। दोपहर के 12 बजे तक मात्र 28 शिक्षक अभ्यर्थियों के कागजातों का सत्यापन हो पाया। शिक्षा विभाग के स्थापना के डीपीओ रुबी कुमारी ने बताया कि 12 बजे तक कुल 39 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। जिसमें 28 का सत्यापन किया गया। वहीं 50 अभ्यर्थी काउंसिलिंग से वंचित रह गये।
अभ्यर्थी सर्वर आने का करते रहे इंतजार
शुक्रवार को डीआरसीसी केन्द्र में चल रहे काउंसिलिंग का सर्वर डाउन होने के बाद महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी सर्वर बहाल होनेका इंतजार करते रहे। उधर शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि शाम के साढ़े चार बजे राज्य से निर्देश आया कि शुक्रवार को होनेवाले काउंसिलिंग स्थगित करने का आदेश आया है। अब दूसरे दिन रिशैड्यूल के तहत काउंसिलिंग कराया जायेगा। बाद में शेष बचे अभ्यर्थी निराश होकर अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।