Suspicious Death of Married Woman in Katihar Family Accuses Murder महिला का फंदे से लटका शव बरामद, जांच जारी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSuspicious Death of Married Woman in Katihar Family Accuses Murder

महिला का फंदे से लटका शव बरामद, जांच जारी

कटिहार के बावनगंज बिंजी गांव में एक विवाहित महिला पूजा कुमारी का शव फांसी पर लटका मिला। मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वाले इसे आत्महत्या मानते हैं। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
महिला का फंदे से लटका शव बरामद, जांच जारी

कटिहार। थाना क्षेत्र के सेमापुर और कोढ़ा प्रखंड की सीमा स्थिति बावनगंज बिंजी गांव में एक विवाहित का शव फांसी के फंदे से लटका पुलिस पदाधिकारी बरामद किया है। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई ह। मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है, जबकि ससुराल वाले इसे आत्महत्या कह रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। बहरहाल महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति बना हुआ है। मृतक महिला का नाम पूजा कुमारी है। स्थानीय लोगों ने बताया तीन वर्ष पूर्व रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वैसा गांव की पूजा कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी हुई थी।

मामले में पुलिस पदाधिकारी शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि संदिग्ध अवस्था में शव प्राप्त हुआ है। आवेदन प्राप्त नहीं है। मिलनवे पर कानूनी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।