अस्पताल में बुखार और सर्दी-खांसी के मरीज बढ़े
सुपौल के सदर अस्पताल में मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बुखार और सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ गई है। मंगलवार को 500 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने मरीजों को गर्म कपड़े पहनने...
सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मौसम में उतार-चढ़ाव से सदर अस्पताल में वायरल बुखार और सर्दी-खांसी के मरीजों की भीड़ डेढ़ गुना बढ़ गई है। अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को 500 से अधिक मरीज पहुंचे, जबकि सामान्य दिनों में संख्या तीन सौ के आसपास ही रहती है। ओपीडी में पहुंचने वाले आधे से अधिक मरीज वायरल बुखार या फिर संक्रमण से पीड़ित थे। इससे बच्चे और बुजुर्गो की संख्या ज्यादा थी। सामान्य ओपीडी में डॉक्टर दवा देने के साथ मौसम से बचने की सलाह दे रहे थे। गर्म कपड़े और गुनगुना पानी पीने की मरीजों को सलाह दी जा रही थी। ओपीडी में मरीजों की भीड़ को देखते हुए डीएस ने मेडिसिन विभाग की ओपीडी में दो डॉक्टरों की तैनाती कर दी थी।
उधर, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सीके प्रसाद ने कहा कि ठंड के मौसम में छोटे बच्चों में यदि तेज बुखार, सर्दी-खांसी के साथ हांफ ज्यादा हो तो तुरंत नजदीकी शिशु रोग अस्पताल में ले जाना चाहिए। बच्चों में सभी जरूरी टीकाकरण समय पर हो इसका ध्यान हर माता-पिता को रखनी चाहिए। धूल, धुआं, गंदगी के कारण भी बच्चों में एलर्जी की समस्या होती है।
भीड़ की वजह से काउंटर पर होता रहा शोरगुल : इधर, भीड़ की वजह से रजिस्ट्रेशन और दवा काउंटर भी हर 15-20 मिनट पर शोरगुल होता रहा है। कई बार लाइन तोड़कर आगे निकलने को लेकर शोरगुल हुआ। गार्ड से मरीज के परिजनों ने नोकझोंक की।
अगले सप्ताह से जिले में बढ़ेगा कोहरा: जिले में एक सप्ताह बाद कोहरे की सघनता बढ़ेगी। अभी बंगाल की खाड़ी की ओर समुद्री हलचल से सूबे में आंशिक बादलों की आवाजाही बढ़ी है। 29 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा। इसके प्रभाव से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होगी। 30 नवंबर या एक दिसंबर को मैदानी इलाकों में शुष्क पछुआ बहाव बढ़ेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।