स्नातक प्रथम खंड में नामांकन को भटकते रहे छात्र
डीएस कॉलेज प्रबंधन की लचर व्यवस्था का शिकार मंगलवार को भी छात्रा छात्राओं शिकार होना पड़ा। स्नातक प्रथम खंड सत्र 20-21 के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में नाम आने के बाद कॉलेज प्रबंधन...
डीएस कॉलेज प्रबंधन की लचर व्यवस्था का शिकार मंगलवार को भी छात्रा छात्राओं शिकार होना पड़ा। स्नातक प्रथम खंड सत्र 20-21 के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची में नाम आने के बाद कॉलेज प्रबंधन को इस ओर किसी तरह की व्यवस्था नहीं किये जाने से मंगलवार को भी नामांकन कराने पहंुचे छात्र छात्राएं यत्र तत्र भटकते रहे।
अलग अलग कार्यों में लगाये गये कर्मियों के समय पर कॉलेज नहीं पहंुचने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। खासकर फॉर्म जांच काउंटर जहां दस बजे के बजाये सवा ग्यारह बजे खुलने से कठिनाई हुई। वहीं इस कार्य को लेकर बीच में बैठक किये जाने से कला, विज्ञान एवं वाणिज्य काउंटर बंद रहने से ऑनलाइन चलान कटाने के बाद रसीद लेने मेंे भारी परेशानी हुई। हालांकि वाणिज्य काउंटर से एक बजे तक चौदह छात्र छात्राओं ने अपना रसीद कटा लिया गया। इस बावत साक्ष्यदीप कु मार, भावना कुमारी, रीना देवी, निनिकता कुमारी, प्रिया कुमारी, मीना कुमारी सहित अन्य छात्र छात्राओं का कहना था ऑनलाइन चलान के बाद फॉर्म से लेकर प्रमाण पत्रों की जांच के काउंटर ग्यारह बजे तक बंद रहने से परेशान होना पड़ा। छात्राओं का कहना था कि सवा ग्यारह बजे के बाद जांच कराने के बाद रसीद कटाने की काउंटर बंद रहने से चिलचिलाती धूप में यत्र तत्र भटकने की मजबूरी बनी रही। बारह बजे के बाद पहले वाणिज्य काउंटर खुलने के बाद उनलोगों ने किसी तरह रसीद कटाने का कार्य किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिषेक कुमार के द्वारा इसकी शिकायत प्राचार्य प्रो सीबीएल दास से करने के बाद बंद काउंटर पर कर्मियों को तैनात कर कार्य को शुरू कराया गया। दूसरी फॉर्म जांच के लिए पुस्तकालय भवन में बनाये गये एक काउंटर होने के कारण छात्राओं को परेशानी हुई। छात्राओं का कहना था एक ही काउंटर रहने के कारण अत्यधिक भीड़ होने के कारण आये दिन परेशानी होती है। छात्राओं के लिए अलग से काउंटर बनाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।