कटिहार : पश्चिम बंगाल में चोरी गए जेवरात बारसोई से बरामद
पश्चिम बंगाल के हेमताबाद थाना क्षेत्र के काली मंदिर से चोरी गई चांदी की जेवरात बारसोई में एक दुकान से बरामद की गई है। बंगाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी की गई जेवरात को बारसोई में...
बारसोई निज प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल में स्थित काली मंदिर से चोरी गई चांदी की जेवरात को बारसोई स्थित एक दुकान से बंगाल और बिहार की पुलिस ने बरामद की है। घटना को लेकर बारसोई पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के हेमताबाद थाना क्षेत्र स्थित एक काली मंदिर से चांदी की जेवरात की चोरी हुई थी। इस मामले में बंगाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर बारसोई नगर पंचायत स्थित शुक्रवार को संध्या के समय बिहार एवं बंगाल की पुलिस ने चोरी गई चांदी का जेवरात बरामद कर लिया है। बंगाल पुलिस पदाधिकारी धनंजय वर्मन ने बताया कि 24 दिसंबर को हेमताबाद थाना के निकट खाली स्थान बने काली मूर्ति के चांदी का आभूषण चोरी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने रायगंज के मुजीबुर गुलाम नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी के निशानदेही पर नगर पंचायत बारसोई स्थित खाली स्थान के निकट ज्वेलरी की दुकान में बेच दिया था। बारसोई थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि बंगाल पुलिस को चोरी गई जेवरात को बरामद करने में सहयोग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।