Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSports Meet Preparation Kriya Bharati North Bihar Team to Depart for Prayagraj

सभी केन्द्रों पर आज होगा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

सुपौल के सिमराही बाजार स्थित मनोहर छात्रावास में क्रीड़ा भारती की बैठक हुई। 10 फरवरी को क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार की टीम प्रयागराज के खेल महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेगी। 4 फरवरी को जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 4 Feb 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
सभी केन्द्रों पर आज होगा सूर्य नमस्कार कार्यक्रम

सुपौल, वरीय संवाददाता। सिमराही बाजार स्थित मनोहर छात्रावास में क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें खेल महाकुंभ में भाग लेने क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत की टीम 10 फरवरी को सिमराही से प्रस्थान करेगी। व्यवस्थापक एसके सुमन ने प्रांत अध्यक्ष और प्रांत मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने कहा कि 4 फरवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम जिले के सभी क्रीड़ा केन्द्रों में मनाया जाएगा। जिला मंत्री संजय सिंह ने कहा कि सभी केन्द्रों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम मनाया जायेगा। प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में क्रीड़ा भारती 6 फरवरी से 13 फरवरी तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन यूपी के मुख्यमंत्री 6 फरवरी को योगी आदित्यनाथ करेंगे। लगभग एक सौ ओलम्पिक एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि व्यवस्था को लेकर अनिल भगत और रामावतार मेहता को यात्रा प्रमुख एवं सह यात्रा प्रमुख मनोनीत किया गया है। बैठक में रामावतार मेहता, प्रो. वीरेन्द्र प्रसाद यादव, मुकु ल दास, संजय सिंह, एसके सुमन, मिथिलेश कुमार मल्लिक, भवेश झा थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें