Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSpiritual Awakening Santmat Satsang Meditation Retreat Promotes a Drug-Free Society

समाज को बुरे विचारों से मुक्त कर सभ्य समाज का निर्माण ही सत्संग है : स्वामी सत्यानंद जी महाराज

समाज को बुरे विचारों से मुक्त कर सभ्य समाज का निर्माण ही सत्संग है : स्वामी सत्यानंद जी महाराज समाज को बुरे विचारों से मुक्त कर सभ्य समाज का निर्माण ह

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on

फलका, एक संवाददाता बुधवार को फलका प्रखंड के बासमती हरि मंडल उच्य विद्यालय पोठिया के क्रीड़ा मैदान में हो रहे दो दिवसीय संतमत सत्संग ध्यान अधिवेशन के अंतिम दिन प्रवचन करते हुए परम पूज्य महर्षि मेंही दास के अन्यन्य शिष्य सह अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यानन्द जी महाराज ने कहा कि समाज को बुरे विचारों से मुक्त कर सभ्य समाज का निर्माण ही सत्संग है। गृहस्थ जीवन का निर्वाह करते हुवे सत्संग व सन्यास को प्राप्त करना इंसान के लिए सब से बड़ी उपलब्धि है। संसार एक धर्मशाला है,जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जो जैसा कर्म करता भगवान उन्हें वैसा ही फल देता है। नशा मुक्त समाज बनाने के लिये समाजिक स्तर पर पहल करना हमारा दायित्व होना चाहिये। झूठ बोलना,चोरी करना लोगों का बुराई करना सब से बड़ा पाप है। फूल- मालाओं से सजा पंडाल सत्यसंग प्रेमियों से खचाखच भरा दिखाई दे रहा था। लोगों की भीड़ सत्संग समागम के लिये उमड़ पड़ी थी। उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ा सन्देश यह है कि बड़े ही भाग्य से हम सबों को ईश्वर ने मनुष्य का तन दे कर बड़ी उपलब्धि की है। इसलिए सत्यकर्मो पर चलते हुए समाज को नशा मुक्त शाकाहारी, हिंसा, बुरे विचारों से मुक्त कर सभ्य समाज का निर्माण करना हमारा दायित्व है। परमात्मा की प्राप्ति के बगैर मनुष्य को सुख की प्राप्ति संभव नहीं है और परमात्मा की प्राप्ति बगैर गुरु नहीं हो सकते है। उन्होंने सभी धर्मों के गुरु के बारे में प्रवचन दिया। सत्संग का समापन आरती-विनती तथा संत समागम के साथ किया गया।

मुख्य प्रवचन कर्ता सत्यानंदजी महराज के अलावा परम पूज्य स्वामी मनोज बाबा,स्वामी फूल बाबा,स्वामी रविन्द्र बाबा, स्वामी प्रिय नाथ बाबा आदि स्थानीय महात्माओं ने अपने प्रवचन में संतों के विचारों को धारण करने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंदी दास, अवध लाल सिंह,एतवारी रविदास,मुन्ना पोद्दार,विपिन बिहारी लाल,रविंद्र कुमार शाह ,कपिलदेव पासवान, मुखिया महेंद्र प्रसाद साह सहित शब्दा व पोठिया पंचायत वासियों का अहम भूमिका रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें