आज से चलेगा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अभियान
कटिहार में 23 और 24 नवंबर को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, विलोपन और सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर...
कटिहार। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने एवं विलोपन के साथ-साथ सुधार के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान 23 एवं 24 नवम्बर को चलाया जायेगा। निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल ऑफिसर के रुप में प्रतिनियुक्त शिक्षक व कर्मी तैनात रहेंगे। बताते चलें कि इसके लिए बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश भी दिया है।आगामी 28 नवंबर तक दावा आपत्ति का समय निर्धारित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त को दिये गये प्रतिवेदन के मुताबिक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की संख्या 35 लाख 95 हजार 694 है। जिसमें 18 लाख 37 हजार 262 पुरुष और 17 लाख 58 हजार 432 महिलाओं की संख्या है।
कुल वोटर 21. 45 लाख, सर्विस वोटरों की संख्या 1684: वहीं कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 44 हजार 965 है। जिसमें पीडब्ल्यू वोटरों की संख्या 17 हजार 176 तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के वोटरों की संख्या 34 हजार 531 है। वहीं सर्विस वोटरों की संख्या 1684 है। लिंगानुपात में कटिहार है राज्य से बेहतर जारी प्रतिवेदन के मुताबिक लिंगानुपात में राज्य का औसत 0.59 है। जबकि कटिहार का औसत 0.60 है। स्टेट जेंडर औसत 919 है। जबकि कटिहार का औसत 925 है। इस मामले में कटिहार विधानसभा का 939, कदवा का 925, बलरामपुर का 921, प्राणपुर का 915, मनिहारी का 905, बरारी का 914 एवं कोढ़ा का 960 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।