Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारSpecial Trains from Katihar Gorakhpur-Narangi and Manihari Routes Announced

राहत: गोरखपुर-नारंगी स्पेशल ट्रेन आज कटिहार से होकर चलेगी

कटिहार। गोरखपुर-नारंगी स्पेशल ट्रेन आज कटिहार से होकर जाएगी। यह ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी और यात्रियों को बारसोई, किशनगंज और अलुआबाड़ी के लिए यात्रा करने का अवसर देगी। इसके अलावा मनिहारी-कटिहार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 26 Oct 2024 12:51 AM
share Share

कटिहार। गोरखपुर-नारंगी स्पेशल ट्रेन आज कटिहार से होकर चलेगी। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि यह ट्रेन शनिवार को कटिहार स्टेशन पर सुबह 10.20 बजे, बारसोई स्टेशन पर सुबह 11.05 बजे, किशनगंज स्टेशन पर 11.50 बजे, अलुआबाड़ी स्टेशन पर 12.15 बजे और एनजेपी स्टेशन पर दोपहर 1.45 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन से कटिहार के बाद यात्री बारसोई, किशनगंज, अलुअबाड़ी और न्यू जलपाईगाड़ी की यात्रा आज कर सकते हैं। इसके अलावा कामाख्या-आनंद विहार स्पेशल टे्रन आज कटिहार से होकर जायेगी। यह ट्रेन एनजेपी स्टेशन पर सुबह 6.20 बजे,किशनंज स्टेशन पर सुबह 7.53 बजे,बारसोई स्टेशन पर सुबह 8.53बजे और कटिहार स्टेशन पर सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी। वहीं नहरलागुन-हापा एक्सप्रेस शनिवार को रात 1.25 बजे पहुंचेगी। रंगापाड़ा नॉर्थ से प्रयागराज के बीच रविवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन: कटिहार। आप प्रयाग राज तक यात्रा करना चाहते हैं। आपका टिकट कंफर्म नहीं मिल रहा है। तो चिंता मत कीजिए 05832 रंगापानी नॉर्थ स्टेशन से प्रयाग राज जाने वाली स्पेशल ट्रेन कटिहार स्टेशन पर रविवार को पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि यह ट्रेन एनजेपी स्टेशन पर शाम 6.15 बजे, अलुअबाड़ी स्टेशन पर शाम 7.03 बजे, किशनगंज स्टेशन पर शाम 7.33 बजे, बारसोई 8.20 बजे और कटिहार स्टेशन पर रात 9.45 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन कटिहार से प्रयाग राज के लिए कटिहार से रात 10 बजे रवाना होगी। उन्होंने बताया कि कटिहार के बाद नवगछिया 10.45 बजे, मानसी जंक्शन रात 12.03 बजे, खगड़िया जंक्शन पर 12.15बजे, बेगुसराय रात 12.50 बजे, बरौनी जंक्शन पर 1.15 बजे, हाजीपुर जंक्शन 3.15 बजे पहुंचेगी। आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली स्पेशल ट्रेन एनजेपी स्टेशन पर सुबह 4.15 बजे,किशनगंज 2.40 बजे, बारसोई स्टेशन 2 बजे, समसी 1.13 बजे और मालदा टाउन रात के 12.35 बजे पहुंचेगी। नहरलागुन-हापा स्पेशल एक्सप्रेस कटिहार स्टेशन होकर शनिवार और रविवार को चलेगी। दोनों दिन एनजेपी स्टेशन रात 9 बजे, किशगनंज रात 10.25 बजे, बारसोई स्टेशन रात 11.26 बजे और कटिहार रात 1.25 बजे पहुंचेगी।

मनिहारी-कटिहार-मनिहारी के बीच स्पेशल ट्रेन आज से: कटिहार। छठ को लेकर रेलवे कटिहार और मनिहारी के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चला रही है। कटिहार से मनिहारी के बीच 19 नवंबर तक और मनिहारी से कटिहार के बीच 20 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन से रात 8.30 बजे खुलेगी और मनिहारी में रात 9.30 बजे रूकेगी। वहीं मनिहारी से कटहार आने वाली स्पेशल ट्रेन सुबह 5 बजे खुलेगी और कटिहार सुबह 6 बजे पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि ट्रेन का परिचालन पिछले दिनों 21 अक्टूबर से शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें