Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSpecial Trains and Enhanced Security for Kumbh Mela Pilgrims by Northeast Frontier Railway

चार लाख से भी अधिक की संख्या में लोगों ने की प्रयागराज की यात्रा

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने महाकुंभ मेला में तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई उपाय किए हैं। अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 22 Feb 2025 03:31 AM
share Share
Follow Us on
चार लाख से भी अधिक की संख्या में लोगों ने की प्रयागराज की यात्रा

कटिहार। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने प्रयागराज में महाकुंभ मेला में आगंतुक तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कई पहलों को लागू किया है। पूसी रेलवे के क्षेत्राधिकार में अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं। इसलिए आराम और दक्षता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। रेलवे ने सुरक्षा और वाणिज्यिक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि, संरक्षा को मजबूत करने और श्रद्धालुओं के लिए सहज और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए परिचालन में सुधार पर ध्यान केंद्रित किया है। महाकुंभ के दौरान, देश भर से लगभग 50 करोड़ तीर्थयात्रियों ने भारतीय रेलवे द्वारा संचालित लगभग 13,000 ट्रेनों में यात्रा की है। एनएफआर ने चलायी 26 फेरा स्पेशल ट्रेन: सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को प्रबंधित करने के लिए, पूसी रेलवे द्वारा महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनों सहित सात से आठ नियमित ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। कामाख्या, नाहरलगुन, गुवाहाटी, कटिहार, जोगबनी और रंगापाड़ा से अब तक स्पेशल ट्रेनों के कुल 26 फेरे चलाए गए। सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, पूसी रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए एक सुचारू और परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ये अतिरिक्त ट्रेन सेवाएं शुरू की हैं। अब तक इन ट्रेनों से लगभग 3.37 लाख आरक्षित यात्री और 1.08 लाख अनारक्षित यात्री प्रयागराज गए हैं। इनमें से लगभग 1.10 लाख यात्री गुवाहाटी, लगभग 19,300 यात्री डिब्रूगढ़, लगभग 54,100 यात्री न्यू जलपाईगुड़ी और लगभग 34,500 यात्री जोगबनी से सवार हुए थे। सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए, पूसी रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और पर्याप्त रनिंग स्टाफ की एक मजबूत टीम तैनात की है, ताकि निर्बाध ट्रेन परिचालन सुनिश्चित किया जा सके। कुशल प्रबंधन के लिए किया गया है नियंत्रण कक्ष की स्थापना सीपीआरओ ने बताया कि वास्तविक समय की निगरानी और कुशल भीड़ प्रबंधन के लिए प्रमुख स्टेशनों और मंडलों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गई है और यात्रियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश और निकास द्वार पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है। बुजुर्ग यात्रियों, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस भव्य आध्यात्मिक आयोजन के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के आने के साथ, ये व्यापक उपाय सुरक्षित, संरक्षित, आरामदायक और अनुभव सुनिश्चित करने में पूसी रेलवे के समर्पण को उजागर करते हैं।

तीन दिनों में जोगबनी से 6 हजार यात्री प्रयागराज गए: कटिहार। पिछले तीन दिनों में कटिहार रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर करीब 15 हजार से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है। सबसे अधिक जोगबनी और दूसरे स्थान पर कटिहार स्टेशन पर से लोगों ने यात्रा की है। सभी यात्री प्रयागराज की यात्रा कटिहार, जोगबनी, पूर्णिया, फारबिसगंज, किशनगंज से यात्रा शुरू की है। तीन दिनों में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ी है।

पिछले एक सप्ताह से यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी रही है। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि 18 फरवरी को प्रयागराज के लिए जोगबनी से 1473 यात्री, फारबिसगंज से 110, अररिया कोर्ट से 49, पूर्णिया से 86, बारसोई स्टेशन से 132, किशगनंज से 264 और कटिहार स्टेशन से 793 यात्री ने यात्रा किया गया है। 19 फरवरी को जोगबनी से 1444, फारबिसगंज से 105, अररिया कोअर् से 21, पूर्णिया से 109, बारसोई से 156, किशनगंज से 333 और कटिहार स्टेशन से 1507 यात्रियों ने यात्रा किया गया। जबकि 20 फरवरी को जोगबनी से 2422, फारबिसगंज से 86, अररिया कोर्ट से 25, पूर्णिया से 266, बारसोई से 166, किशनगंज स्टेशन से 239 और कटिहार जंक्शन से 1098 यात्रियों ने प्रयाग राज का यात्रा किया है। 21 फरवरी को सीमांचल एक्सप्रेस में कुल यात्री 420 यात्रियों में 96, फारबिसगंज स्टेशन 97 यात्रियों में से 27, अररिया कोर्ट से 143 यात्रियों में से 16, पूर्णिया से 215 में से 51 यात्री, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में किशनगंज से 21, महानंदा एक्सप्रेस से 22, बारसोई स्टेशन से 50, सीमांचल एक्सप्रेस से कटिहार स्टेशन पर 164 यात्री, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में कटिहार स्टेशन पर 52 यात्री, महानंदा एक्सप्रेस में कटिहार स्टेशन पर 124 यात्री, आम्रपाली एक्सप्रेस से करीब 979 यात्रियों ने यात्रा शुरू किया है।

आधी रात तक स्टेशन पर डीआरएम रहते स्टेशन पर: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कटिहार रेल मंडल के प्रबंधक सुरेंद्र कु मार अपने अधिकारियों के साथ स्टेशन का भ्रमण कर रहे हैं। रात में प्रयागराज तीन ट्रेनों का परिचालन होता है। जिसमें सीमांचल, महानंदा और नॉर्थ ईस्ट एक्सपे्रस ट्रेन रहती है। इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस भी तीन से चार घंटे विलंब से चलती है। इन ट्रेनों के यात्रियों को यात्रा करने में किसी प्रकार की परेशान न हो और यात्रियों को भीड़ की स्थिति नियंत्रण रहे इसके लिए डीआरएम के अलावा एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, डीसीएम एस मीणा के अलावा जीआरपी के डीएसपी एके अकेला, इंस्पेक्टर अलाउद्दीन, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार और फरीद अहमद आदि तत्पर दिखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें