आयुष्मान कार्ड बनाने को शिविर का आयोजन
समेली प्रखंड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। छोहार पंचायत में आयोजित शिविर में 35 कार्ड पंजीकृत किए गए और 10 कार्ड घरों तक पहुंचाए गए। सीएससी...
समेली। समेली प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। छोहार पंचायत में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीएससी वीएलई निरंजन कुमार मंडल ने 35 आयुष्मान भारत कार्ड पंजीकृत किए। इस दौरान विशेष पहल के रूप में डोर टू डोर सेवा प्रदान की गई। जिसके तहत 10 वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड उनके घरों तक पहुंचाए गए। सीएससी जिला प्रबंधक नंदन कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रखंडों में पंचायतवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मौके पर सौरभ कुमार शर्मा, साजन कुमार यादव, संतोष शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।