Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSpecial Camp Organized for Grievance Redressal in Barsoi Panchayats

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर मामले का किया निपटारा

प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर मामले का किया निपटारा प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर मामले का किया निपटाराप्रशासन गां

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 24 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on

बारसोई, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत में 23 दिसंबर यानि सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम रहे। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह तथा स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल वददु मौजूद थे। जिसमें पंचायत स्तर के सभी तरह के शिकायतों और मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने बताया कि सोमवार को प्रखंड के एकशल्ला, बेलवा, कदमगाछी, विघोर हाट, कर्णपुर, चापाखोर स्थित पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाया गया। जिसमें विभिन्न विभाग के दर्जनों मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया। बता दें की शिविर को लेकर ग्रामीणों के बीच खासा उत्साह देखा गया। ज्ञात हो की पंचायत सचिव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था। वहीं राजस्व कर्मचारी, कार्यपालक सहायक, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका, सेविका, विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक, प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वच्छता ग्राही, जीविका पर्यवेक्षक, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता इत्यादि पदाधिकारी और कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर ग्रामीणों के आवेदन लिए और आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले का निष्पादन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें