‘सड़क किनारे मांस की दुकानें बंद हों
मनिहारी के उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने छठ पूजा के दौरान मुख्य सड़क पर मटन और बिरियानी की दुकानों को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि छठ व्रती गंगा स्नान के लिए आते हैं और इन दुकानों का...
मनिहारी। छठ पूजा को लेकर उप मुख्य पार्षद शुभम पोद्दार ने ईओ को आवेदन देकर मुख्य सड़क किनारे मटन एवं बिरियानी दुकान बंद कराने की मांग की है। आवेदन मंे लिखा है कि नगर पंचायत मनिहारी में लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान लाखों की संख्या में छठ व्रती गंगा स्नान करने आते हैं। मुख्य मार्ग पर खुले मे मीट और बिरियनी दुकान का संचालन होना धार्मिक द्रष्टिकोण से ठेस पहुंचाने के बराबर है। उप मुख्य पार्षद ने एक से सात नवम्बर तक इन दुकानो को बंद कराने का अनुरोध किया है। ईओ नसीमुद्दीन खान ने बताया कि उप मुख्य पार्षद के आवेदन पर जांच हो रही है। इस तरह के सभी दुकानो को बंद कराया जाएगा ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।