स्मार्ट मीटर में तीन माह के अंदर लाखों का आया बिजली का बिल
कोलासी संथाली टोला के दो आदिवासी परिवारों के स्मार्ट मीटर से लाखों का बिजली बिल आया है। मक्कू टुटडू का बिल 18 लाख 56 हजार और हीरा मुंडा का 3 लाख रुपए है। गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब है और...
कोढ़ा। प्रखंड के कोलासी संथाली टोला में दो बिजली उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर में लाखों रुपए का बिल आने से गांव के लोग स्तब्ध रह गए। आदिवासी परिवार के दो उपभोक्ता जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इन दोनों का बिजली बिल तीन महीने में कई लाख रुपए का आ गया है। एक उपभोक्ता मक्कू टुटडू इनके घर तीन महीने पहले बिजली का स्मार्ट मीटर लगाया गया था। जिसका तीन महीने में 18 लाख 56 हजार का बिल आया। बिल देखकर गरीब परिवार के होश उड़ गया। वहीं एक और उपभोक्ता हीरा मुंडा इसका भी तीन महीने में बिजली का बिल तकरीबन तीन लाख रूपया आ गया है। पीड़ित परिवार की बदहाली का बिजली विभाग द्वारा इन परिवारों का सुधि नहीं ले रहा है। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलोग गरीब लोग है किसी तरह मजदूरी करके पेट भरते है, हमलोग इतना बिल नहीं दे पाएंगे। मामले में कनीय अभियंता श्रवन कुमार ने कहा कि तकनीकी खराबी की वजह से ऐसी स्थिति हुई है मामले को जल्द ही सुधार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।