बीसीबी ब्लास्ट होने से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश
बीसीबी ब्लास्ट होने से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोश बीसीबी ब्लास्ट होने से दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप, लोगों में आक्रोशबीसीबी ब्लास्

अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र में तेज़ गर्मी का कहर, चिलचिलाती धूप और तापमान में लगातार बढ़ोतरी से लोग पहले ही परेशान हैं। ऊपर से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहने से प्रखंड क्षेत्र के लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली कार्यालय में बीसीबी (ब्रेकिंग सर्किट बॉक्स) ब्लास्ट हो गया। जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। स्थानीय नगर पंचायत के निवासी नूर मोहम्मद, मनोज शर्मा और अनिल शाह सहित अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर पंचायत बनने के बावजूद क्षेत्र में 24 घंटे बिजली मिलना तो सपना हो चुका है। बताया कि प्रखंड क्षेत्र में समय-समय पर मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटी जाती है। लेकिन उसके बावजूद तकनीकी खामियां बार-बार सामने आ रही हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग की लापरवाही से लोग बेहद परेशान हैं। इस संदर्भ में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता कौशल कुमार ने बताया कि बीसीबी ब्लास्ट के कारण आपूर्ति बाधित हुई थी। लेकिन तत्काल मरम्मत कर बिजली बहाल कर दी गई है। विभाग की एक जांच टीम को भी सूचित कर दिया गया है। जो कार्यालय पहुंचकर जांच करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।