Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSevere Cold Wave Hits Katihar and Seemanchal Region with Dense Fog Expected

पछुआ हवा के प्रकोप से बढ़ रहा है ठंड का असर

पछुआ हवा के प्रकोप से बढ़ रहा है ठंड का असर पछुआ हवा के प्रकोप से बढ़ रहा है ठंड का असरपछुआ हवा के प्रकोप से बढ़ रहा है ठंड का असरपछुआ हवा के प्रकोप से ब

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 26 Nov 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में इन दिनों लगातार जारी पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड का असर बढ़ने लगा है। इस इलाके में अब हाड़ कंपा देनेवाली ठंड के लिए तैयार रहें। कटिहार समेत आसपास के इलाके में सोमवार को मौसम शुष्क रहा, लेकिन मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे के बाद रात के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है। जबकि दिन का तापमान 26 डिग्री पर यथावत बना रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आसमान में हल्का से मध्यम बादल छाये रहने के बावजूद सुबह एवं शाम में घना कोहरा छाये रहने की संभावना है। ऐसेमें वाहन चालकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी इलाकों में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कश्मीर सहित ऊपरी इलाकों में बर्फ पड़ना शुरू हो गई है, जिसका असर अब मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इस इलाके के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा और कड़ाके की ठंड होगी।

4 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवा

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को कटिहार समेत आसपास के इलाके में 4 से 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली। इस दौरान आसमान में हल्का से मध्यम बादल छाया रहा। वहीं सुबह एवं शाम में घने कोहरा रहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों को परेशानी हुई। दिन के उजाले में हेडलाट जलाकर गंतव्य की ओर परिचालन करने की विशता बनी रही। सोमवार को 26 डिग्री अधिकतम एवं 14 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

पिछले चार दिनों के तापमान की स्थिति

दिनांक (तापमान डिग्री में)अधिकतम न्यूनतम

21 नवम्बर 28 16

22 नवम्बर 27 18

23 नवम्बर 27 16

24 नवम्बर 25 14

25 नवम्बर 26 14

26 नवम्बर 26 15

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें