Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSeven Students Shine in Simultala Residential School Entrance Exam 2025

सिमुलतला में प्रतिभा शिक्षण संस्थान के सात विद्यार्थियों का चयन

सिमुलतला में प्रतिभा शिक्षण संस्थान के सात विद्यार्थियों का चयन सिमुलतला में प्रतिभा शिक्षण संस्थान के सात विद्यार्थियों का चयनसिमुलतला में प्रतिभा शि

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 14 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार प्रतिभा शिक्षण संस्थान, लोहिया नगर के सात विद्यार्थियों ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में परचम लहराया है। प्रतिभा शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य चन्दन कुमार ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2025 में सात विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इन छात्रों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि के बाद विद्यालय के शिक्षक, छात्र और अभिभावक सभी में हर्ष और उल्लास का माहौल है। इस सफलता को लेकर विद्यालय में गर्व का माहौल व्याप्त है। सफल विद्यार्थियों में संध्या रानी, तनुश्री, नेहल कुमारी सुमन, लिपिका कुमारी, कियांश राज, सुशांत राज और राज कुमार दास का नाम शामिल है। इन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई है। प्रतिभा शिक्षा संस्थान के प्रधानाचार्य चन्दन कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत का प्रतीक है, बल्कि संस्थान के शिक्षकों की निरंतर मेहनत और समर्पण का भी परिणाम है। हम अपने विद्यार्थियों को हमेशा उच्च शिक्षा और बेहतरीन अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें