एनएच पर हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने को विवश हुए चालक
अहले सुबह कोहरे से घिरा रहा परिक्षेत्र अहले सुबह कोहरे से घिरा रहा परिक्षेत्र अहले सुबह कोहरे से घिरा रहा परिक्षेत्र अहले सुबह कोहरे से घिरा रहा परिक्
कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार समेत पूरे सीमांचल के इलाके में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है। ठंड में वृद्धि होने के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है । खासकर सुबह और शाम लोग गर्म कपड़े में लिपटे नजर आते हैं। इतना ही नहीं सुबह एवं शाम होते ही जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों के अलग-अलग इलाकों में कोहरे की चादर फैलने लगता है। रात भर कोहरे के साथ ठंड से लोग परेशान रहते हैं। जिसके कारण रात में वाहन लेकर चलने वाले लोगों को झेलनी पड़ती है । कोहरे के चलते राष्ट्रीय उच्च पथ पर दृश्यता कम हो जाने से अहले सुबह में भी वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने की विवशता बनी रहती है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि नवंबर माह तक दिन में गर्मी और रात में ठंड महसूस होगा। जबकि दिसंबर माह शुरू होते ही जिले में ठंड काफी बढ़ जाएगी। सोमवार की सुबह भी कोहरे की चादर से राष्ट्रीय उच्च पथ ढाका रहा । कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि सोमवार को आसमान साफ एवं खिली हुई धूप देखने को मिला। जिले में 30 डिग्री अधिकतम एवं 19 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जबकि चार से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली ।
अगले 48 घंटे में दिन के तापमान में कमी की संभावना
मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को दिन के तापमान में मामूली कमी आने की संभावना है। जबकि इस दौरान रात का तापमान 19 डिग्री पर यथावत बना रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से रात के तापमान में कमी आने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।