Seed Distribution Process Begins for Kharif Season in Katihar बीज के वितरण की सीमा निर्धारित, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSeed Distribution Process Begins for Kharif Season in Katihar

बीज के वितरण की सीमा निर्धारित

कटिहार में खरीफ मौसम के लिए बीज वितरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। बीज वितरण 20 मई से 30 जून तक होगा और किसानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 14 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
बीज के वितरण की सीमा निर्धारित

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ मौसम को लेकर बीज वितरण की प्रक्रिया कृषि विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए शैड्यूल के अनुसार समय सीमा का निर्धारण किया गया है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सब मिशन ऑन सीड्स एंड प्लांटिंग मटेरियल और मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन किये जायेंगे स्वीकार: जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विगत 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। साथ ही आगामी 20 जून तक आवेदन लिये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 15 मई तक डीलरों को बीज का आवंटन किया जायेगा। जबकि बीज वितरण 20 मई से 30 जून तक चलेगा। डीएओ ने बताया कि इसके लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे किसानों और संबंधित कर्मियों तक इन तिथियों की जानकारी समय पर पहुंचाएं और प्रक्रिया का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।