Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSearch Continues for Missing 6-Year-Old Sweety Kumari After Boat Accident in Ganga River

गंगा नदी में नाव हादसे के एक महीने बाद भी लापता स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं

गंगा नदी में नाव हादसे के एक महीने बाद भी लापता स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं गंगा नदी में नाव हादसे के एक महीने बाद भी लापता स्वीटी कुमारी का कोई स

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 20 Feb 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
गंगा नदी में नाव हादसे के एक महीने बाद भी लापता स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं

अमदाबाद, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 19 जनवरी को गंगा नदी में हुए नाव दुर्घटना के एक महीने बाद लापता छह वर्षीय स्वीटी कुमारी का कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह दुर्घटना दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के गोलाघाट के पास हुई थी। जिसमें कुल 18 लोग हादसे का शिकार हुए थे। नाव दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया था। इसके परिणामस्वरूप 25 जनवरी तक छह शवों को नदी से निकाला गया था। लेकिन स्वीटी का कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना में तीन लोग मौके पर ही मारे गए थे और सात लोग लापता हो गए थे। जानकारी के अनुसार, स्वीटी कुमारी का परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 18 जनवरी को मनिहारी से नाव द्वारा सकरीगली बास्कोला जाने के लिए यात्रा पर निकला था। समय पर लॉन्च पकड़ने में असफल रहने के बाद, उन्होंने 19 जनवरी को गोलाघाट से नाव से यात्रा करने का निर्णय लिया था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई। स्वीटी के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई स्थानों पर संपर्क किया। परिवार की उम्मीदें अब लगभग टूट चुकी हैं। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मों अजहर और उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल ने सरकार से अपील की है कि स्वीटी के परिजनों को जल्द से जल्द सहायता राशि प्रदान की जाए। हालांकि, स्वीटी की मां सुमित्रा देवी अभी भी उम्मीद लगाए बैठी हैं कि उनका बच्चा वापस मिलेगा या उसका शव बरामद होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें