Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRupees and jewelry stolen from home in Kursela

कुरसेला में घर से रुपए व गहने चोरी

कुरसेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में मंगलवार की रात एक घर में चोरों ने चालीस हजार नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली। मामले को लेकर देवीपुर निवासी मो जलाल ने पुलिस को आवेदन देकर चोरी की घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 1 Oct 2020 03:36 AM
share Share
Follow Us on

कुरसेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव में मंगलवार की रात एक घर में चोरों ने चालीस हजार नकदी समेत जेवरात की चोरी कर ली। मामले को लेकर देवीपुर निवासी मो जलाल ने पुलिस को आवेदन देकर चोरी की घटना की जानकारी दी।

पीड़ित मो जलाल ने बताया कि मंगलवार की शाम घर के सभी सदस्य शादी समारोह में शरीक होने के लिए पोठिया गये थे। देररात जब वह घर वापस लौटे तो देखा कि घर में रखे चालीस हजार नकदी समेत सोने चांदी के जेवरात गायब हैं। चोरी गये सामान की खोजबीन करने पर घर से सौ मीटर की दूरी पर बासबाड़ी में मिट्टी में गड़ा सूटकेश मिला। इसकी सूचना कुरसेला पुलिस को दी गयी। पुलिस ने सूटकेश को बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि जल्द मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें