तेजस्वी के आगमन की तैयारी पर बैठक
कुरसेला में राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण साह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कटिहार आगमन पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं की अधिक उपस्थिति...
कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के सर्वोदय आश्रम गांधी घर में मंगलवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण साह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी दिनों में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कटिहार आगमन को लेकर विचार विमर्श किया गया। नेता प्रतिपक्ष के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की अधिक उपस्थित हो, इस पर भी गहन चर्चा की गई। नेताओं ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के कार्यक्रम में प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। मौके पर जिला प्रभारी रबिया खातुन, प्रदेश सचिव मो. जाहिद, पूर्व जिला पार्षद गोपाल यादव, संजीव कृष्णन उर्फ गुड्डू यादव, कुमारी बेबी, मो. हलीम, डॉ कमर हाशमी, संजय मधुकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।