Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारRising Cancer Cases in Katihar 40 Linked to Tobacco Use

चिंता: स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ते ही कैंसर रोगियों की संख्या में इजाफा

कटिहार में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें 40 प्रतिशत से अधिक तंबाकू सेवन करने वालों में कैंसर पाया गया है। सदर अस्पताल में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध है। अब तक 41958 लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 Oct 2024 01:25 AM
share Share

कटिहार। स्कै्रनिंग का दायरा बढ़ते ही जिले में कैंसर रोगियों की संख्याओं में बढ़ोतरी रही है। जिसमें से 40 प्रतिशत से अधिक ऐसे लोगों में कैंसर पाया गया है। जो तंबाकू या तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि यदि आप तंबाकू या इसके उत्पाद का सेवन कर रहे हैं तो उसे छोड़ दें। अन्यथा कैंसर से ग्रस्त होने की संभावना ज्यादा रहेगी। शंका हो तो सदर अस्पताल पहुंच कर करायें स्क्रीनिंग: यदि आप तंबाकू या इसके उत्पाद का सेवन कर रहे हैं और आपको कैंसर के लक्षण मिले तो बिना किसी परेशानी का सदर अस्पताल पहुंच कर कैंसर का स्क्रीनिंग करवा सकते हैं। इसके अलावा ब्रेस्ट कैंसर, सवाईकल कैंसर व अन्य प्रकार के कैंसर के लक्षण मिलने पर आप सदर अस्पताल पहुंच कर अपना स्क्रीनिंग करवा सकते हैं। यहां पर नि:शुल्क आपका स्क्रीनिंग हो जायेगा।

अब तक 41958 लोगों में कैंसर की हो चुकी जांच: स्वास्थ्य विभाग के कैंसर स्क्रे निंग एक्सपर्ट सह मुजफ्फरपुर होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्ज सेंटर के सहयोगी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि कटिहार जिले में अब तक 41हजार 958 रोगियों का कैंसर का स्क्रेनिंग किया गया है। उन्होंने कहा कि स्क्रेनिंग का दायरा बढ़ने से कैंसर रोगियों की संख्या जिले में बढ़ रही है। ओरल कैंसर के 2438 रोगियों का स्क्रीनिंग किया गया है। जिसमें 1164 रोगियों में ओरल कैंसर के ऐसे रोगी मिले हैं। जिनमें कैंसर के लक्षण तंबाकू या इसके उत्पाद खाने से सामने आया है। इन रोगियों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी गई।

106 मरीज अत्यधिक संदिग्ध, 72 को ओरल कैंसर : जांच के क्रम में अब तक 106 रोगी कैंसर के अत्याधिक संदिग्ध मिले हैं। जिसमें 72 रोगी ओरल कैंसर के,7 रोगी ब्रेस्ट कैंसर के और 27 रोगी सर्वाइकल कैंसर के मिले हैं। जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच और स्क्रीनिंग में 27 रोगी कैंसर के मिल चुके हैं। कैंसर स्क्रीनिंग टीम के डॉ. संतोष ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रखडों में 2612 रोगियों में कैंसर के लक्षण पाए हंै।

72 महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण: सर्वाइकल कैंसर के संदेहास्पद रोगियों का स्क्रीनिंग किया गया है। जिसमें 27 रोगियों में सर्वाईकल कैंसर के लक्षण मिले हैं। जबकि चार महिलाओं पहले से सर्वाइकल रोगी पहले से जिले में इलारत हैं। अन्य अंगों के 22 कैंसर रोगी संदिग्ध मिले हैं। जिनके लक्षण के आधार पर निरंतर चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है।

कोट: कैंसर एक गैर संचारी रोग है। इस गंभीर रोग से ग्रस्त रोगियों को खोजने के लिए स्थाई रूप से रविवार को छोड़कर शेष सभी कार्य दिवस पर कैंसर रोगियों का स्क्रीनिंग सदर अस्पताल में किया जाता है। इसके अलावा जिले के एक दर्जन से अधिक हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर भी इसकी सुविधा मिलती है। - डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, सीएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें