मिर्चाईबारी संत कॉलोनी की हवा हो गया है दम घोटी
मिर्चाईबारी संत कॉलोनी की हवा हो गया है दम घोटी मिर्चाईबारी संत कॉलोनी की हवा हो गया है दम घोटी मिर्चाईबारी संत कॉलोनी की हवा हो गया है दम घोटी मिर्चा
कटिहार, एक संवाददाता जुगाड़ वाहनों की संख्याओं में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अन्य वाहनें भी सड़क पर ज्यादा दिख रही है। इस कारण से वायु प्रदूषण स्तर बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी मिरचाईबाड़ी संत कॉलोनी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 रहा है। हालांकि मिरचाईबाड़ी संत कॉलोनी के अलावा ऑफिसर्स कॉलोनी, नया टोला के अलावा इसके आसपास भी 250 से 300 से ज्यादा एक्यूआई रहा है। इससे सांस लेने लायक हवा नहीं रह गई है। हवा एक्यूआई ज्यादा बढ़ने के कारण लोगों को फेफड़े से संबंधित कई प्रकार की परेशानी बढ़ने लगी है। इसका मुख्य कारण यह है कि समाहरणालय, कोर्ट, अंबेदकर चौक और कटिहार-गेड़ाबाड़ी और कटिहार-पूर्णिया जाने वाली मुख्य सड़कों के बीच संतकॉलोनी मिरर्चाबाड़ी पड़ता है। इससे इस क्षेत्र का वायु दमघोटू हो गया है। जबकि सबसे कम डेहरिया का एक्यूआई है। हालांकि डेहरिया का हवा का एक्यूआई भी इतना कम नहीं है कि लोगों सांस लेने में सहुलियत हो। पर्यावरणविद् प्रो. टीएन तारक ने बताया कि वाहनों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। जुगाड़ वाहन सबसे ज्यादा वायु को प्रदूषित कर रहा है। इसके अलावा निर्माण कार्य ज्यादा होने के कारण हवा में धूलकण ज्यादा बढ़ रहा है। इससे वायु गुणवत्ता सूचकांक ज्यादा बढ़ रहा है।
100 से कम होना चाहिए एक्यूआई
पर्यावरणविद् ने बताया कि सांस से संबंधित परेशानी बचने के लिए हवा का एक्यूआई 100 से कम होना चाहिए। इससे ज्यादा होने से सांस से संबंधित परेशानी बढ़ जाता है।
सांस संबंधी परेशानी बढ़ रहा है लोगों में
सांस से संबंधित परेशानी और सांस में परेशानी होने से होने वाली रोग लोगों को चपेट में ले रहा है। डॉ. सत्यदेव विंकर ने बताया कि हवा प्रदूषित होने से लोगों में सांस लेने में तकलीफ बढ़ सकती है। फेफड़ा से संबंधित संक्रमण बढ़ने से इससे संबंधित कई प्रकार की बीमारी हो सकता है। धूल में अनेक प्रकार का सूक्ष्मजीव चिपके रहते हैं। जो श्वासनली द्वारा फेफड़ा में चले जाते हैं। संक्रमण होने की काफी संभावना होती है। अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार का ज्यादा रोगी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाथों की धुलाई जरूरी है। हाथ से आंख और नाक और मुंह को नहीं छूने से संक्रमण से बचा सकता है।
जाम के कारण भी बढ़ रहा है प्रदूषण
पर्यावरणविद् ने बताया कि शहर में आये दिन जाम लगता है। इससे भी भीड़-भाड़ वाले मुहल्ले में एक्यूआई का स्तर बढ़ जाता है। एक्यूआई पर्यावरणविद् प्रो. टीएन तारक के अनुसार शुक्रवार को शहर के विभिन्न मोहल्लों के एक्यूआई स्तर बढ़ा हुआ है।
मोहल्ला का नाम एक्यूआई
मिरचाईबाड़ी संत कॉलोनी 285
मंगलबाजार 190
दूर्गा स्थान 185
बड़ा बाजार शिवमंदिर, नया टोला 178
ललियाही, ओटीपाड़ा 175
बरमसिया 160
रेलवे कॉलोनी 150
शरीफगंज 135
डेहरिया 131
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।