स्मार्ट मीटर के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति की नुक्कड़ सभा
मनिहारी में नागरिक संघर्ष समिति ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। समिति के सदस्यों ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीबों के लिए कठिनाई बढ़ाएगा। उन्होंने मेनुअल मीटर की मांग की, यह कहते हुए...
मनिहारी नि स स्मार्ट मीटर के खिलाफ रविवार को नागरिक संघर्ष समिति के बैनर तले रेलवे गेट के पास नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड सभा में समिति के अध्यक्ष अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव हारून रशीद, शेख सियाज, मुन्ना यादव, मुजीबुर्रहमान, शिव नारायण रविदास, शेख आलिम, मोहम्मद मुकीम, जंतु राय, आदित पासवान, विजय साह आदि लोगो ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब असहाय लोगो के घर से बिजली गुल करने का सरकार का गंदी पॉलिसी है । गरीब को मीटर रिचार्ज करने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। सभी ने स्मार्ट मीटर की जगह मेनुअल मीटर रखने का मांग किया है। मालुम हो की बिजली विभाग की ओर से मनिहारी के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर तो लगा रहा है। परंतु उपभोक्ताओं के बीच बैठा गलतफहमी को दूर करने का उपाय नही ढूंढ रहा है। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।