उच्च विद्यालय खुरियाल में पुनः प्रारंभ हुआ नामांकन
उच्च विद्यालय खुरियाल में पुनः प्रारंभ हुआ नामांकन उच्च विद्यालय खुरियाल में पुनः प्रारंभ हुआ नामांकनउच्च विद्यालय खुरियाल में पुनः प्रारंभ हुआ नामांक

आजमनगर, एक संवाददाता बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश पर उच्च विद्यालय खुरियाल में अब 9वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का नामांकन पुनः प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रफी अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा निर्धारित नियमावली 2011 में निर्दिष्ट मानकों को पूरा नहीं करने वाले 626 विद्यालयों को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया था। राज्य सरकार द्वारा एक और अवसर प्रदान किया गया है, जिसके तहत उच्च विद्यालय खुरियाल ने सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लिया है। विद्यालय में अब एक सुसज्जित लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, सभा कक्ष, कर्मचारी कक्ष, आधुनिक कक्षा कक्ष, छात्र-छात्राओं के लिए पृथक शौचालय तथा खेल मैदान जैसी समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इससे विद्यालय ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमों के अनुरूप अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। वर्तमान में नामांकन और पंजीकरण की प्रक्रिया तेजी से जारी है और छात्रों तथा अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर विद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल राय ने विद्यालय के सुधार में योगदान देने हेतु स्थानीय विधायक निशा सिंह को दो कमरों का भवन उपलब्ध कराए जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही कटिहार सांसद तारिक अनवर से चार अतिरिक्त कमरों का निर्माण करवाने की मांग करते हुए विद्यालय को और सुदृढ़ बनाने की अपील की। वहीं उत्तम कुमार साह स शि ने शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अब शिक्षकों को केवल अनुदान राशि के भरोसे नहीं छोड़ा जाना चाहिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु शिक्षकों को सम्मानजनक वेतनमान प्रदान किया जाए। क्योंकि शिक्षकों को अपना संपूर्ण योगदान के बावजूद आर्थिक तंगी का दंश झेलना पड़ता है जिससे दिनचर्या प्रभावित होती है। मौके पर प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन एवं पंजीकरण हेतु एक बैठक आहूत किया गया जिसमें अध्यक्ष गोपाल राय, संजय साह(पैक्स अध्यक्ष), राजेश, मो. कुद्दुस, परवेज आलम, मो. इफ्तेखार, चंदन कुमार साह, नाजीश, अशोक दास, सरोज, सफदर, नफीस आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।