नाला निर्माण का काम शुरू, 90 दिन के टारगेट पर निगम कर रही काम
नाला निर्माण का काम शुरू, 90 दिन के टारगेट पर निगम कर रही काम नाला निर्माण का काम शुरू, 90 दिन के टारगेट पर निगम कर रही कामनाला निर्माण का काम शुरू, 9

, कटिहार, वरीय संवाददाता
नगर निगम क्षेत्र में नाला सफाई के काम में काफी तेजी आ गयी है। पहले चरण में 30 किमी के करीब नाले की सफाई का काम किया जा रहा है। इसमें नाले के नीचे से पूरा गाद को बाहर निकालना है। इसको लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर 10 टीम तैयार किया गया है। जो विभिन्न वार्डो के मुख्य नालों की सफाई के काम में जुट गयी है। उम्मीद की जा रही है कि 20 मार्च तक पहले चरण के नाला निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण पर काम शुरू किया जाएगा। नाला सफाई के काम की मॉनिटरिंग का काम नगर आयुक्त खुद कर रहे है।
नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि नाला की सफाई एक साथ कई वार्डो में चल रहा है। 90 दिनों का टारगेट लेकर हमलोग काम कर रहे है। इसमें नाला की सफाई से लेकर उस जगह पर दवा का छिड़काव करके मच्छर को भी मारा जा रहा है। यहीं नहीं जो भी कचरा निकल रहा है। उसे तत्काल ट्रैक्टर में लोड करके डंपिंग यार्ड में जाकर गिराया जा रहा है। ताकि आसपास कहीं पर भी कचरा रहने से लोगों को परेशानी न आए।
हर वार्ड में एक साथ चल रहा काम
स्वच्छता निरीक्षक कैलाश सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 27 दुर्गास्थान से पटेल चौक तक। वार्ड नंबर 37-31 के बीच हलका कचहरी से दुर्गापुर, वार्ड नंबर पांच। वार्ड नंबर 34 शिवमंदिर चौक से अरगरा चौक। वार्ड नंबर 33 खाटू श्याम मंदिर। वार्ड नंबर 20 कुलीपाड़ा। वार्ड नंबर 17,18,19 मनोकामना मंदिर से संग्राम चौक। वार्ड नंबर 23,24,25। वार्ड नंबर चार। वार्ड नंबर 33-36 रामकंटू स्कूल से मोफरगंज होते हुए अरगरा चौक तक सफाई का काम चल रहा है।
जलजमाव से मिलेगा छुटकारा
नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई इस तरह से किया जा रहा है कि बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या नहीं हो। सही तरीके से गाद निकाल कर सफाई किया जा रहा है।
प्लास्टिक की बोतल सहित अन्य सामान न फेंके
नगर आयुक्त ने लोगों से अपील की है कि नाला में प्लास्टिक की बोतल, कोई अन्य सामान न फेंकें। इससे भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है। अभी नाला सफाई के दौरान सबसे अधिक पानी की प्लास्टिक की बोतलें निकल रही है। जो नाला के मुंह को जाम कर देता है।
फोटो कैप्शन। कटिहार- 24 वार्ड नंबर 27 में नाला सफाई का काम देखते हुए नगर आयुक्त
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।