Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRailway Security Force Seizes Smuggled Goods Worth Over 75 Lakhs in Ongoing Crackdown

रेलवे सुरक्षा बल ने 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की वर्जित वस्तुएं बरामद की

रेलवे सुरक्षा बल ने 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की वर्जित वस्तुएं बरामद की रेलवे सुरक्षा बल ने 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की वर्जित वस्तुएं बरामद की रे

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 7 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे सुरक्षा बल ने 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की वर्जित वस्तुएं बरामद की

कटिहार, एक संवाददाता ट्रेनों और स्टेशनों में वर्जित व तस्करी के सामान के परिवहन के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई जारी है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल ने मार्च में 75 लाख रुपये से अधिक मूल्य की तस्करी का सामान बरामद किया। इस अवधि के दौरान वर्जित व तस्करी के सामान के परिवहन में कथित संलिप्तता के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने 18 लोगों को भी हिरासत में लिया। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि पूसी रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल सक्रिय दलालों पर कार्रवाई के लिए नियमित रूप से अभियान चला रही है। मार्च के दौरान इस ज़ोन में चलाए गए जांच अभियान में, रेलवे सुरक्षा बल ने 7 दलालों को पकड़ा और उनके पास से 99,000 रुपये से अधिक मूल्य के 32 रेल टिकट बरामद किए।

24 मार्च की घटना में, डिमापुर रेलवे सुरक्षा बल डिमापुर रेलवे स्टेशन पर रूटीन जांच कर रही थी। जांच के दौरान, आरपीएफ ने एक व्यक्ति को पकड़ा और 10.85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 2.17 लाख रुपये है। बाद में बरामद ब्राउन शुगर सहित पकड़े गए व्यक्ति को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए ओसी,जीआरपी, डिमापुर को सौंप दिया गया।

उन्होंने बताया कि 19 मार्च को कटिहार रेल मंडल के न्यू जलपाईगुड़ी आरपीएफ, सीपीडीएस और सीआईबी टीम ने संयुक्त रूप से पीआरएस कनकी में छापेमारी कर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान, टीम ने लगभग 24,365 रुपये मूल्य के 06 पीआरएस टिकट बरामद किए और इस संबंध में एक दलाल को हिरासत में लिया। आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत एक मामला दर्ज किया गया। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में तस्करी एवं प्रतिबंधित वस्तुओं के परिवहन तथा रेलवे टिकटों की अनधिकृत एवं अवैध खरीद से संबंधित गतिविधियों के प्रति पू. सी. रेलवे की रेलवे सुरक्षा बल निरंतर सतर्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें