Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारRailway Overbridge in Manihari Causes Traffic Chaos Amidst Rain

रतनपुर जाने वाली सड़क पर रेलवे का पुलिया बना लोगों के लिए जंजाल

मनिहारी कटिहार फोरलेन सड़क पर स्थित रेल समपार पुलिया बारिश के कारण लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। पुल के नीचे पानी भर जाने से स्थानीय पंचायतों के लोग आवागमन में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 28 Oct 2024 12:45 AM
share Share

मनिहारी नि स। मनिहारी कटिहार फोरलेन सड़क के पास लालबाग चौक से मनोहरपुर पंचायत के रतनपुर सीज जाने वाली पीएमजीएसवाई सड़क पर बना रेल का समपार पुलिया लोगो के लिए जंजाल बना है । इस पुल के निचे से मनिहारी तथा मनसाही प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायत के लोगो का आवागमन का मुख्य रास्ता है । थोड़ी बारिश होते ही पुलिया के निचे तीन से चार फीट पानी भर जाने के कारण लोगो को आवागमन मे कठिनाई होती है । पहले तो पुलिया निर्माण के समय निचले भाग मे रेलवे द्वारा तीन से चार फीट उचाई का पक्की दिवाल नुमा स्टेक बनाया गया था । पानी भरने के बाद बाईक,साइकिल सवार तथा पैदल आने जाने वाले लोग इसी दिवाल के उपर से पार कर जाते थे । परंतु इन दिनों वह दीवार टूट जाने से लोगो को आवागमन मे काफी कठिनाई होती है । मनोहरपुर पंचायत के मुखिया शबनम कुमारी ,ललन यादव, आदि लोगो ने रेलवे के अधिकारियो से इस समपार पुलिया का समाधान निकालने का अनुरोध किया है । ताकि इस पुलिया के निचे से लोग आसानी से आवागमन कर सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें