इंप्लाइज यूनियन ने निकाली विजय जुलूस
इंप्लाइज यूनियन ने निकाली विजय जुलूस इंप्लाइज यूनियन ने निकाली विजय जुलूस इंप्लाइज यूनियन ने निकाली विजय जुलूस इंप्लाइज यूनियन ने निकाली विजय जुलूस इं
कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने विजय जुलूस निकाला। शुक्रवार को यूनियन ऑफिस से जुलूस निकलकर साहेबपाड़ा, लंगड़ाबगान, न्यू कॉलोनी, ओटी पाड़ा से होते हुए डीआरएम बिल्डिंग में सभा में बदल गई। विजय जुलूस में यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव रजनीश कुमार सिंह,अध्यक्ष मनीष कुमार,सचिव रुपेश कुमार, संयुक्त सचिव प्रेम शंकर, मुकुंद मिश्रा, विवेकानंद राय, डीके सिंह, इंदल राय,मृत्युंजय कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में रेल कर्मियों ने भाग लिया। मौके पर खुशी का इजहार करते हुए जिंदाबाद का नारे लगाया। मौके पर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए जोरदार आंदोलन किया जायेगा। महिला शाखा सचिव कविता रानी, अध्यक्ष पवन कुमारी सहित कई महिलाओं ने भाग लिया। मालूम हो कि रेलवे ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए हुए चुनाव में सबसे अधिक मत इंप्लाइज यूनियन ने प्राप्त किया था।वहीं मजदूर यूनियन द्वितीय स्थान पर रहे थे।
फोटो कैप्शन। कटिहार-18 विजय जुलूस में शामिल इंप्लाइज यूनियन के नेता व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।