Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRailway Board Approves Installation of Automatic Ticket Vending Machines at 9 Stations in Katihar

स्टेशनों पर लगेगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

स्टेशनों पर लगेगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनस्टेशनों पर लगेगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनस्टेशनों पर लगेगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनस्टेशनों पर लगेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 23 Feb 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशनों पर लगेगा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

कटिहार। कटिहार रेल मंडल के डीआरएम द्वारा भेजा गया प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। इस स्वीकृति के बाद कटिहार रेल मंडल के 9 रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (एटीवीएम) लगाया जायेगा। इस मशीन के लगने से जनरल टिकट कटाने के लिए यात्रियों को परेशान नहीं होना पडे़गा। यात्री अपने मोबाइल में मौजूद यूपीआई या फिर क्यूआर कोड के माध्यम से जनरल रेल यात्रा टिकट प्राप्त कर सकते हैं। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि बुकिंग काउंटर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कटिहार रेल मंडल स्तर से रेलवे बोर्ड को एटीवीएम लगाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इस प्रस्ताव को हरी झंडी रेलवे बोर्ड से मिल गई है। कटिहार रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में करीब 18 एटीवीएम मशीन लगाया जायेगा। इसके लिए कटिहार रेलवे स्टेशन पर 4, एनजेपी रेलवे स्टेशन पर तीन या चार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाया जायेगा। इसके अलावा किशनगंज, सिलीगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, बारसोई, पूर्णिया, फारबिसगंज, जोगबनी और अररिया कोर्ट स्टेशन पर भी उक्त मशीन की व्यवस्था किया जायेगा।

मोबाइल या क्यूआर कोड से टिकट कटवा रहे यात्री

उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेल यात्री अपने मोबाइल से या फिर क्यूआर कोड के माध्यम से रेल यात्रा टिकट कटाते हैं। मगर उक्त मशीन की व्यवस्था होने के बाद यात्रियों को किसी भी जगह का जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट लेने के लिए बुकिंग काउंटर पर जाने की जरूरत खत्म हो जायेगी। सीनियर डीसीएम ने कहा कि इस मशीन पर कितना खर्च किया जायेगा।इसके लिए संबंधित विभाग को प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद टैंडर निकाली जायेगी। टैंडर की प्रकिया पूरा होने के बाद मुख्यालय से एटीवीएम मशीन की खरीदारी होने के बाद उक्त मशीन को लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य में करीब 3 से छह माह का समय लग सकता है। मगर यह तय है कि इस प्रकार की सुविधा रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट और जनरल यात्रा टिकट के लिए यात्रियों को लिए उपलब्ध करा दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें