ग्रामीणो ने किया पीसीसी सड़क और छठ घाट निर्माण जांच की मांग
ग्रामीणो ने किया पीसीसी सड़क और छठ घाट निर्माण जांच की मांग ग्रामीणो ने किया पीसीसी सड़क और छठ घाट निर्माण जांच की मांगग्रामीणो ने किया पीसीसी सड़क और

बरारी, संवाद सूत्र। बरारी प्रखंड के बैशागोबिन्दपुर और बकिया सुखाय पंचायत में 15 वीं वित्त योजना और सष्टम योजना के तहत कराये गये छठ घाट और पीसीसी ढ़लाई सड़क निर्माण कार्य में अब गुणवत्ता का सवाल उठने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और कनीय अभियंता के मिली भगत से प्राक्कलन के अनुसार कार्य नही कराया गया है। जो भविष्य में कमजोर साबित होगा और किये गये छठ घाट पुलिया सड़क टूटकर ध्वस्त हो जायेगा। समाज सेवी सह ग्रामीण मो. नजरूल, मो. हारूण, मो. खुर्शीद आलम, रामदेव पासवान, राजेन्द्र आदि लोगों ने बताया कि पंचायत में बिना इंजीनियर के उपस्थिति में सारे नियम कानून को ताक पर रखकर ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराया गया है। उन्होंने कटिहार के जिलाधिकारी और उपविकास आयुक्त से जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।