हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बारसोई, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के एकशल्ल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हाट
बारसोई, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड के एकशल्ल हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर हाट बंगरोड़ा में ताला लटका रहा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। बता दे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य का लाभ देने को लेकर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भवन के साथ-साथ एएनएम की तैनाती की गयी है। लेकिन ग्रामीण दिनभर अस्पताल का चक्कर लगाते रहते है। ग्रामीण मांगनी देवी, करली देवी ,गोपाल प्रसाद, किशनलाल प्रसाद, रमेश प्रसाद , परमचंद्र प्रसाद ने कहा कि आधे दर्शन गांव मिलकर एक अस्पताल बना हुआ है। जिसमें एक एएनएम की तैनाती सरकार द्वारा किया गया है। अस्पताल बंद कर पद स्थापित एएनएम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अन्य जगहों पर कार्य कर रहे हैं। जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से मांग करते हैं कि नियमित रूप से अस्पताल खुले। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि रंगामटीया में एक एएनएम की तबीयत बिगड़ जाने के कारण हाट बंगरोड़ा के एएनएम से कार्य लिया जा रहा है जिसके चलते अस्पताल आज बंद रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।