Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsProtest Against MGNREGA Officials in Aajman Nagar Over Service Fee Issues

पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा भवन का किया घेराव, कहा सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं

पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा भवन का किया घेराव, कहा सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा भवन का किया घेराव, कहा सौतेला व्यवहा

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 12 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on

आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन का शनिवार के दिन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो. मतीन अंसारी, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो. साहिर सरवर के नेतृत्व में आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों द्वारा मनरेगा भवन का घेराव किया। नाराजगी जाहिर करते हुए आजमनगर कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेई राधाकृष्णनन सहित पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण नारे बाजी करते हुए कहा योजना खुलवाने के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है।

कभी एनओसी तो कभी प्राक्कलन बनाने के नाम पर सेवा शुल्क के लिए हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। सेवा शुल्क नहीं देने की स्थिति में जेई एवं पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा टाल मटोल किया जाता है। जिस व्यक्ति के द्वारा सेवा शुल्क दी जाती है उन्हीं का काम किया जा रहा है। जिसका सेवा शुल्क नहीं उसका कोई काम नहीं किया जा रहा है। ऐसे सौतेला व्यवहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा मनरेगा भवन का घेराव कर मनरेगा कर्मियों के विरुद्ध नारेबाजी किया गया। इस संबंध में आजमनगर कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर कलीम ने जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा कर्मियों के द्वारा किए गए सौतेला व्यवहार की शिकायत किसी भी पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लिखित रूप से अभी तक नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की मेरे द्वारा किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जा रहा है ।मेरे लिए सभी जनप्रतिनिधि चाहे वह पंचायत समिति सदस्य या मुखिया सभी को बराबर का सम्मान दिया जाता है। अगर कोई प्रकार की शिकायत लिखित तौर पर मिलती है तो संबंधित कर्मी के विरुद्ध जांच कर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें