आठ नये रेलखंड बनाने का प्रस्ताव
आम बजट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लिए आम बजट में 6549 करोड़ रुपये का आवंटन का प्रस्ताव किया गया...
आम बजट में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लिए आम बजट में 6549 करोड़ रुपये का आवंटन का प्रस्ताव किया गया है।
प्रस्ताव में कटिहार रेल मंडल के अति महत्वपूर्ण योजनाओं में एक योजना जोगबनी से विराटनगर के बीच बीजी रेल लाइन परियोजना को शामिल किया गया है। इस परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र सरकार ने 90 करोड़ रुपये का आवंटन का हरी झंडी दे दिया है। इस राशि को भारत एवं नेपाल के बीच पहली बार अंतर्राष्ट्रीय संपर्क कायम हो जाएगी। बजट में लिए गये प्रस्ताव से पूर्वोत्तर और कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के स्टेशनों पर यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के सीपीआरओ शुभानंद चंदा ने बताया कि नई बीजी रेलवे लाइन कार्यों के अलावा विभिन्न ट्रेक दोहरीकरण कार्यों के लिए पर्याप्त धन राशि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 142.97 किमी लंबी न्यू बोगाईगांव-रंगिया कामख्या दोहरी लाइन कार्य के लिए दो अरब रुपये, न्यू बोगाई गांव से ग्वालपाड़ा होते हुए गुवाहाटी कामख्या स्टेशन तक 176 किमी लंबी दोहरी लाइन कार्य के लिए चार सौ पचास करोड़ रुपये, दिगारू-होजड़े स्टेशन के बीच एक सौ दो किमी लंबी दोहरी रेलवे लाइन कार्य के लिए चार सौ करोड़ रुपये, मयनागुड़ी-गुमानीहाट दोहरी रेल लाइन के लिए दो सौ करोड़ रुपये, लामंडिंग-होजड़े पैंच दोहरी लाइन कार्य के लिए 83 करोड़ रुपये का आवंटन दिया गया है। इसके अलावा स्टेशनों के विकास के लिए 24.11 करोड़ रुपये, विभिन्न स्टेशनों पर पैदल ऊपरी पूलों तथा हाई लेवल प्लेटफार्मों के लिए 73.43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।