प्रकाश पर्व: शबद कीर्तन की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महारज के 550 वीं प्रकाश पर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा के बाद जिले के सिख संगतों द्वारा आगामी 12 नवम्बर को होनेवाले अखंड गुरुवाणी की तैयारी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 6 Nov 2019 11:03 PM
share Share

मंगलवार को सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी महारज के 550 वीं प्रकाश पर्व निकाली गई भव्य शोभायात्रा के बाद जिले के सिख संगतों द्वारा आगामी 12 नवम्बर को होनेवाले अखंड गुरुवाणी की तैयारी में श्रद्धालु जुटने लगे हैं।

जिले में सिख धर्म का ऐतिहासिक महत्व रहा है। जिले का कांच नगर स्थित गुरुद्वारा में असम के रास्ते जाने के क्रम में गंगा पार करते हुए सिखों के गुरु तेग बहादुर जी काढ़ागोला होते हुए असम गये थे। जहां पर कड़ाह में हलवा बनाकर उसका गोला बनाते हुए प्रसाद वितरण किया गया था कालांतर में उक्त स्थल को काढ़ागोला के नाम से जाना गया। जिले के लक्ष्मीपुर गुरुद्वारा में अभी भी हस्तलिखित गुरू ग्रंथ साहिब का दर्शन करने के लिए देश विदेश से श्रद्धालु आते हैं। प्रकाश पर्व के दौरान पंजाब अमृतसर हरियाणा एवं दिल्ली सहित बिहार झारखंड व पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु आकर यहां मत्था टेकते हैं। न्यू मार्केट के समीप गुरुद्वारा को सजाने सवंारने का कार्य किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें