हाट में शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था नहीं
पिपरा बाजार के हाट परिसर में ध्वस्त शौचालय के कारण कचरे का अंबार लग गया है, जिससे दुर्गंध फैल रही है। लोगों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। सालाना लाखों रुपये राजस्व के बावजूद,...
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 28 Oct 2024 12:47 AM
पिपरा। पिपरा बाजार स्थित हाट परिसर में ध्वस्त शौचालय में कचरे का अंबार लग गया है। कचरे से फैल रही दुर्गंध ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। प्रतिवर्ष लाखों रुपये राजस्व देने वाले हाट में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। लोगों का कहना है कि गुदरी हाट से सालाना लाखों रुपये वसूली के बाद भी सुविधा के नाम पर छल किया जा रहा है। हाट में ना तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है और ना ही शौचालय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।