Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPolice Uncover 10 48 Lakh Robbery Conspiracy in Katihar 7 Lakh Recovered

लूटी राशि जमीन में गाड़कर रखा साजिशकर्ता, पुलिस ने सात लाख रुपए बरामद किए

लूटी गई 10 में 7 लाख रुपये पुलिस ने किया बरामद, साजिश कत्र्ता गिऱफ्तार लूटी गई 10 में 7 लाख रुपये पुलिस ने किया बरामद, साजिश कत्र्ता गिऱफ्तारलूटी गई

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 16 Jan 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on

कटिहार, एक संवाददाता कुरसेला थाना क्षेत्र के मिल्की नबाबगंज महंथ स्थान के समीप बदमाशों द्वारा की गई लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बदमाशों द्वारा लूटी गई 10 लाख 48 हजार रुपये में से 7 लाख रुपये बरामद कर लिया गया है। साथ ही लूटकांड में शामिल अज्ञात अपराधकर्मी की शिनाख्त कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अपने कार्यालय में बुधवार की शाम पे्रस कांफ्रेंस में बताया कि 12 जनवरी को कुरसेला थाना क्षेत्र के मिल्की नबाबगंज महंथ स्थान के समीप अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर चालक से 10.48 लाख 4सौ रुपये लूट कर ट्रैक्टर चालक को गायब करने की शिकायत मिली थी। सूचना पर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। छापेमारी टीम में शामिल थानाध्यक्ष गुड्डु कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी अनुसंधान के क्रम में पाया कि गायब किया गया ट्रैक्टर चालक सह भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी सुभाष पासवान का इलाज पीएचसी समेली में इलाज करवा रहा है। सूचना पर ट्रैक्टर चालक को बरामद किया गया। चालक से मिली जानकारी और अनुसंधान के क्रम में वैज्ञानिक तकनीकी का सहारा लेते हुए चालक से पूछताछ किया गया। चालक ने से मिली जानकारी काफी संदेहास्पद प्रतीत होने पर फिर पूछताछ किया गया। जिसमें पता चला कि चालक ने ही लूटकांड की साजिश रची थी। चालक साजिश रचकर रूपये को गबन करने के नियत से 7 लाख रुपये को एनएच 31 सड़क के किनारे एक निजी होटल के समीप पेड़ के नीचे मिट़्टी के अंदर गाड़ दिया था। इसके बाद पुलिस ने पेड़ के नीचे गाड़ कर रखा हुआ 7 लाख रुपये को बरामद कर लिया है। इस मामले में घटना के वादी सह गायब किये चालक को ही घटना का आरोपी मानते हुए गिऱफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि चालक से मिली जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है कि लूटपाट की घटना नहीं बल्कि लूटपाट की घटना की साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों की पहचान होते ही उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें